Panki Vidhan Sabha: पांकी सीट पर क्या कब्जा कायम रख पाएंगे कुशवाहा शशिभूषण मेहता? ।। vidhansabha seat 2024

Edited By Khushi, Updated: 06 Nov, 2024 04:14 PM

panki vidhan sabha will kushwaha shashibhushan mehta retain occupation

2019 के चुनाव में पांकी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने जीत हासिल की थी। कुशवाहा शशि भूषण मेहता 93 हजार एक सौ 84 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र कुमार सिंह 55 हजार नौ सौ 94 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे...

पांकी: झारखंड की विधानसभा सीटों में पांकी सीट राज्‍य की सियासत में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। पांकी विधानसभा सीट चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा है और यह पलामू जिले में आती है।

इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का दबदबा रहा है। 2005, 2009 और 2014 के चुनाव में बिदेश सिंह ने जीत हासिल की थी। बिदेश सिंह एक बार निर्दलीय विधायक चुने गए थे जबकि दो बार वह अलग अलग पार्टी से विधायक बने थे।

वहीं 2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कांग्रेस को मात देने में सफलता हासिल की थी। 2024 के चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर से कुशवाहा शशि भूषण मेहता पर ही भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने लाल सूरज को पांकी के चुनावी अखाड़े में उतारा है।

PunjabKesari

एक नजर 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं 2019 के चुनाव में पांकी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने जीत हासिल की थी। कुशवाहा शशि भूषण मेहता 93 हजार एक सौ 84 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे तो कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र कुमार सिंह 55 हजार नौ सौ 94 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मुमताज अहमद खान 9 हजार चार सौ 19 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

एक नजर 2014 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं पांकी विधानसभा सीट पर 2014 के चुनाव में कांग्रेस के बिदेश सिंह को विधायक चुना गया।बिदेश सिंह को 41 हज़ार एक सौ 75 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता रहे जिन्हें 39 हजार एक सौ 80 वोट मिले थे। हालांकि वोटों का ये अंतर ज्यादा बड़ा नहीं था। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार अमित कुमार 29 हज़ार 58 वोट मिले थे।

PunjabKesari

विधानसभा चुनाव 2009 के नतीजे
वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ने बिदेश सिंह ने बाजी मारी और विधायक चुने गए। बिदेश सिंह को 38 हजार चार सौ 58 वोट मिले थे। उधर जेडीयू की उम्मीदवार मधु सिंह को 18 हजार दो सौ 40 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं थीं। तीसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार शशि को 11 हज़ार दो सौ 97 वोट मिले थे।

पांकी का इलाका पोस्ता की खेती के लिए मशहूर रहा है। पांकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांकी, लेस्लीगंज, तरहसी, मनातू एवं सतबरवा प्रखंड आता है। पांकी विधानसभा क्षेत्र की सीमा बिहार के गया और झारखंड के चतरा लातेहार से सटी हुई है। पांकी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक दलित वोटर हैं। इसके अलावा कोइरी, धानु, मुस्लिम और ब्राह्मण वोटरों की संख्या भी चुनावी नतीजों को प्रभावित करती है। अगर पुराने आंकड़ों को देखें तो पांकी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कुशवाहा शशि भूषण मेहता की स्थिति मजबूत नजर आती है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!