Ranchi में मनाया गया परमहंस योगानन्द जी का 132 वां जन्मोत्सव, हजारों की संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़

Edited By Khushi, Updated: 06 Jan, 2025 12:10 PM

paramahamsa yogananda s 132nd birth anniversary was celebrated

योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इण्डिया (वाईएसएस), रांची ने बीते रविवार को अपने संस्थापक परमहंस योगानन्द जी का 132 वां जन्मोत्सव मनाया। उत्सव प्रात: विशेष सामूहिक ध्यान और स्वामी श्रद्धानन्द गिरि द्वारा दिए गए ''परमहंस योगानन्द जी का विश्व परिवर्तक मिशन''...

रांची: योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इण्डिया (वाईएसएस), रांची ने बीते रविवार को अपने संस्थापक परमहंस योगानन्द जी का 132 वां जन्मोत्सव मनाया। उत्सव प्रात: विशेष सामूहिक ध्यान और स्वामी श्रद्धानन्द गिरि द्वारा दिए गए ''परमहंस योगानन्द जी का विश्व परिवर्तक मिशन'' पर प्रवचन के साथ आरम्भ हुआ, तत्पश्चात शिव मंदिर में ब्रह्मचारी शांभवानन्द और कैवल्यानन्द द्वारा आनंदपूर्ण भजन-गान के साथ, गुरु पूजन और यज्ञ का आयोजन किया गया।

दिन का मुख्य आकर्षण था भक्तों और रांची शहर तथा आसपास के गांवों के लोगों के लिए आयोजित भंडारा। शाम को विशेष ध्यान के साथ समारोह का समापन हुआ। योगानन्द जी द्वारा स्थापित यह आध्यात्मिक संस्था, हर साल ध्यान, कीर्तन और भंडारे के साथ उनके जन्मोत्सव को मनाती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे ने स्थानीय लोगों और अन्य आगंतुकों को अत्यंत आकर्षित किया और जिन्हें भी मौखिक रूप से इसके बारे में पता चला, उन सभी ने बड़े पैमाने पर भाग लिया। यह आयोजन दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और देर अपराह्न तक चलता रहा। आश्रम के गेट पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं और आश्रम के विशाल मैदान में वाईएसएस के सैकड़ों भक्तों ने, अतिथियों को उत्साहपूर्वक खिचड़ी, चटनी और लड्डू का प्रसाद परोसा। लगभग 11000 व्यक्तियों को इस भंडारा के माध्यम से गुरु प्रसाद परोसा गया।

3 जनवरी को, गुरुदेव के सम्मान में, आश्रम ने सेवा गतिविधियां भी आयोजित की, जिसमे रांची के कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के लिए कॉलोनी में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया गया और आगामी 10 जनवरी को उसी कॉलोनी में कंबल भी वितरित किए जाएंगे। परमहंस योगानन्दजी ने 1917 में वाईएसएस की स्थापना भारत और पड़ोसी देशों में, क्रिया योग - एक पवित्र आध्यात्मिक विज्ञान जिसका उछ्वव सहस्राब्दियों पूर्व भारत में हुआ था, की सार्वभौमिक शिक्षाओं को उपलब्ध कराने के लिए की थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!