Edited By Harman, Updated: 25 Dec, 2024 10:09 AM
संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस ने अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। यह मार्च कांग्रेस भवन से उपायुक्त कार्यालय तक निकाला गया। साथ ही...
रांची: संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को राजधानी रांची में प्रदेश कांग्रेस ने अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला। यह मार्च कांग्रेस भवन से उपायुक्त कार्यालय तक निकाला गया। साथ ही कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफा और अमित शाह द्वारा आम्बेडकर के अपमान को लेकर देश से माफी मांगने की मांग की।
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जरिये भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के विरोध में राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत झारखंड में भी अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि अमित शाह की बाबा साहब पर टिप्पणी ने संविधान के ढांचे को महत्वहीन बना दिया है, जो समाज को समान भागीदारी के उनके अधिकार को मान्यता देता है। कमलेश ने कहा कि अंबेडकर की अध्यक्षता में तैयार संविधान एक विरासत है, जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती देता है। स्वतंत्रता संग्राम के बड़े विभूतियां में से एक बाबा साहब का अपमान कांग्रेस कतइ बर्दाश्त नहीं करेगी।
अंबडेकर सम्मान मार्च में मुख्य रूप से कांग्रेस विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, सुबोध कांत सहाय, डॉ रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, सुरेश बैठा, बंधु तिर्की, राजीव रंजन प्रसाद, रविंद्र सिंह और संजय लाल पासवान सहित अन्य शामिल हुए।