Edited By Harman, Updated: 24 Dec, 2024 01:06 PM
झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स के अलावा एक और मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है, जिससे इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को भी रफ्तार मिलेगी। राज्य सरकार ने इस के लिए लगभग 10.74 अरब रुपये की मंजूरी दी है।
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स के अलावा एक और मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है, जिससे इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई को भी रफ्तार मिलेगी। इसका नाम होगा रांची मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आरएमसीएच)। यह कॉलेज कांके इलाके में बनाया जाएगा। इसके लिए रिनपास की करीब 25 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। राज्य सरकार ने इस के लिए लगभग 10.74 अरब रुपये की मंजूरी दी है।
ढाई साल के अंदर बनेगा नया मेडिकल कॉलेज
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए 10.74 अरब रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। यह कॉलेज नेशनल मेडिकल काउंसिल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बनेगा और इसका निर्माण कार्य ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य है। निर्माण लागत में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं मानी जाएगी।
बता दें कि राज्य सरकार ने रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में की थी। रिम्स की तर्ज पर ही एक और नया मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की बात कही थी। वहीं इस मेडिकल कॉलेज के खुलने से रिम्स पर लोड कम होगा।