Edited By Harman, Updated: 31 Dec, 2024 04:10 PM
झारखंड के गिरिडीह जिले में साइबर पुलिस ने मंगलवार को चार अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई। वहीं इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 20 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए।
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में साइबर पुलिस ने मंगलवार को चार अपराधियों को दबोचने में सफलता पाई। वहीं इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और 20 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए।
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियो में जिले के अहिल्यापुर थाना इलाके के पंडरिया गांव निवासी अफजल अंसारी और मोहम्मद शमीम अंसारी के साथ गांडेय थाना इलाके के घाटकुल गांव निवासी मनीर अंसारी और रयूफ अंसारी शामिल हैं। चारो अपराधी को गांडेय थाना इलाके के कारोडीह रोड से दबोचा गया। मंगलवार को साइबर डीएसपी आबिद खान और इंस्पेक्टर अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अफजल अंसारी सबसे अधिक शातिर है क्योंकि ये पिछले 10 साल से साइबर अपराध से जुड़ा था, और इसी ने अपने तीन साथियों को साइबर अपराध से जोड़ा।
डीएसपी आबिद खान ने बताया कि अफजल अंसारी कुरियर सर्विस की सेवा से जुड़ा हुआ था। अफजल इतना बड़ा शातिर था, कि गूगल पर अपने फर्जी मोबाइल नंबर को पंच कर दिया था। एक दो नहीं, बल्कि दो दर्जन से अधिक नंबरों को पंच किए हुए था। अगर कोई व्यक्ति कुरियर से कुछ समान ऑर्डर करता, और उसे पसंद नहीं आता। इसके बाद समान वापिस करने के लिए कॉल करते। तो लोगो के कॉल गूगल में पंच मोबाइल नंबर पर इन्हीं अपराधियों के पास लगते। फिर क्या था, अफजल अपने गिरोह के साथ मिलकर कॉल रिसीव करता। डिलीवरी वापिस करने वालों को कॉल पर इतना घुमाता और जानकारी लेता कि अगले कुछ सेकंड में कॉल करने वाले का बैंक खाता खाली हो जाता था। फिलहाल पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।