पुजारी के घर डकैती मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, पिस्टल और तीन जिंदा गोली बरामद

Edited By Khushi, Updated: 02 Jan, 2025 06:14 PM

2 criminals arrested in priest s house robbery case desi gun

राजधनवार थाना क्षेत्र के धनवार बाजार स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर हुए डकैती मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरिडीह: राजधनवार थाना क्षेत्र के धनवार बाजार स्थित राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर हुए डकैती मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें जमशेदपुर के रहने वाले रोहित कुमार शर्मा उर्फ़ टूटू विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा शामिल है। इन दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन और चार हजार रूपये नगद बरामद किया है।

उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया गया कि 31 दिसंबर की रात को धनवार के राजा मंदिर के पुजारी चंद्रिका पंडित के घर अचानक आधा दर्जन से अधिक अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए चन्द्रिका पंडित के घर में घुसे और 1 घंटे तक जमकर उत्पाद मचाते हुए डकैती की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई और ग्रामीणों ने खदेड कर 2 अपराधियों को पकड़कर पहले तो दोनों की जमकर धुनाई की और फिर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को अपने हिरासत में ले लिया।

घटना के बाद पूरे धनवार में लोगों के बीच दहशत का माहौल था। घटना के बाद गिरिडीह के एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद को इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया और एक टीम का गठन किया। टीम में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के अलावे जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, हीरोड़डीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, पुअनि रविंद्र कुमार, सअनि अशोक मंडल और तकनीकी शाखा के जोधन महतो को शामिल किया गया। टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने जब दोनों अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने घटना में शामिल होने की अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य साथियों के भी नाम बताया है जिसके बाद पुलिस की टीम फरार चल रहा है अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!