Edited By Harman, Updated: 19 May, 2025 08:48 AM

दुर्घटना कोलेबिरा-बरवाडीह मार्ग पर उस समय हुई, जब चार युवक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘भारी बारिश की आशंका को देखते हुए वे जल्दबाजी में बाइक चला रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Simdega Road Accident: झारखंड के सिमडेगा जिले में रविवार शाम मोटरसाइकिल के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना कोलेबिरा-बरवाडीह मार्ग पर उस समय हुई, जब चार युवक मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘भारी बारिश की आशंका को देखते हुए वे जल्दबाजी में बाइक चला रहे थे और इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।''
थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान विकास बड़ाइक, दीपक तिग्गा और कुलेश्वर सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।