विद्यार्थियों के मेहनत, मार्गदर्शन और आत्मविश्वास से मिलती है सफलता: आलोक कुमार दुबे

Edited By Khushi, Updated: 14 May, 2025 12:21 PM

students  hard work guidance and confidence lead to success

रांची: सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ झारखंड समेत पूरे देश में छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी अवसर पर पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के राष्ट्रीय...

रांची: सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ झारखंड समेत पूरे देश में छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी अवसर पर पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं दी है।

दूबे ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘सीबीएसई का आज का परिणाम यह दर्शाता है कि देश की नई पीढ़ी कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर हर चुनौती को पार कर सकती है। मैं उन सभी छात्र- छात्राओं को हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है।'' उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस बार अपने अपेक्षित अंक नहीं प्राप्त कर सके हैं, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए। ‘‘हर असफलता अगली सफलता की सीढ़ी होती है। आत्मविश्वास बनाए रखें और दोबारा दोगुने उत्साह से प्रयास करें—सफलता जरूर मिलेगी। पासवा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों,अभिभावकों और स्कूलों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास का परिणाम है। ‘‘एक विद्यार्थी की सफलता के पीछे उसका परिश्रम तो होता ही है, साथ ही शिक्षकों का मार्गदर्शन, अभिभावकों का समर्थन और स्कूल का सकारात्मक वातावरण भी अहम भूमिका निभाता है।

दूबे ने बताया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद पासवा की ओर से राज्य स्तरीय ‘छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह' का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस समारोह में विभिन्न जिलों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में न केवल प्रेरणा बनेगा, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को और गहराई से स्थापित करेगा।'' इस आयोजन की विस्तृत रूपरेखा जल्द ही घोषित की जाएगी और इसमें शिक्षाविदों, समाजसेवियों, स्कूल प्रतिनिधियों और अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। पासवा की ओर से विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए दूबे ने कहा, ‘‘पासवा का उद्देश्य केवल शिक्षा का प्रचार-प्रसार ही नहीं, बल्कि प्रत्येक छात्र के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उसे उचित मार्गदर्शन देना है। हम चाहते हैं कि झारखंड ही नहीं, पूरे देश के छात्र वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!