NDA की बैठक में भाग लेने के लिए सुदेश महतो दिल्ली रवाना, बोले- बड़े प्रदेशों में एनडीए को मिली कम सीटों पर होगी चर्चा

Edited By Khushi, Updated: 05 Jun, 2024 11:24 AM

sudesh mahato left for delhi to attend nda meeting said

दिल्ली में आज होने वाली एनडीए की बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल होंगे। सुदेश महतो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ गिरिडीह सीट से जीत हासिल करने वाले आजसू (NDA) प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी भी दिल्ली रवाना...

रांची: दिल्ली में आज होने वाली एनडीए की बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल होंगे। सुदेश महतो बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके साथ गिरिडीह सीट से जीत हासिल करने वाले आजसू (NDA) प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी भी दिल्ली रवाना हुए।

बता दें कि आजसू ने लोकसभा चुनाव में एक सीट पर उम्मीदवार दिया था। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी दल बैठक में वह शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में बड़े प्रदेशों में एनडीए को मिली कम सीटों पर चर्चा होगी। साथ ही झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा करेंगे।

सुदेश महतो ने कहा कि बैठक में झारखंड के स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड को बेहतर नेतृत्व की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए को जो बहुमत मिला है वो सरकार बनाने का बहुमत है। वहीं चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि वह जीत के प्रति आश्वस्त थे। अच्छे मार्जिन से चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में संघर्ष होता है, थोड़ी सी चूक हुई है जिसकी समीक्षा की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!