Edited By Ramanjot, Updated: 02 Nov, 2023 11:16 AM

मुख्यमंत्री सोरेन ने नेपाल से पहुंचे आदिवासी जनजाति महासंघ के प्रतिनिधियों से वहां के आदिवासी समुदाय की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य काफी उत्साहित दिखे तथा मुख्यमंत्री के प्रति...
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में आदिवासी जनजाति महासंघ, नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री सोरेन ने नेपाल से पहुंचे आदिवासी जनजाति महासंघ के प्रतिनिधियों से वहां के आदिवासी समुदाय की आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल के सदस्य काफी उत्साहित दिखे तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल में नेपाल के पूर्व सांसद सूर्यादेव दास उरांव सहित ध्यानी उरांव, सुशीला कुमारी उरांव, मोतीलाल उरांव, हरदीप उरांव, नीरज मुंडा एवं अन्य उपस्थित थे।