"हेमंत सरकार मानवीय संवेदनाओं से भी रिक्त हो गई", गुमला में हुई गर्भवती महिला की मौत पर बाबूलाल मरांडी का निशाना

Edited By Khushi, Updated: 15 Dec, 2025 04:11 PM

the hemant government has become devoid of even human sensitivity  babulal mar

Ranchi News: झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। मारंडी ने गुमला में हुई गर्भवती महिला की मौत पर कहा कि अनेकों घटनाएं हर रोज झारखंड में कहीं न कहीं घटती हैं, अधिकतर...

Ranchi News: झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। मारंडी ने गुमला में हुई गर्भवती महिला की मौत पर कहा कि अनेकों घटनाएं हर रोज झारखंड में कहीं न कहीं घटती हैं, अधिकतर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में।

"हेमंत सोरेन इस घटना पर भी कुछ नहीं बोलेंगे"
मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 19 साल की उम्र में गर्भवती सुकरी कुमारी और उसके बच्चे की जान चली गई। कारण - इलाज में देरी, सड़क के अभाव में बेहद गंभीर अवस्था में भी उसे बहंगी में लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा। यह गुमला के झलकापाठ गांव की घटना है। ऐसी ही अनेकों घटनाएं हर रोज झारखंड में कहीं न कहीं घटती हैं, अधिकतर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में। हमारी बेटियां, बहनें किस दर्द से गुजरती होंगी, यह तो सोच पाना भी कठिन है! ऐसी दुखद स्थिति देखकर भी जिस सरकार को अपनी अकर्मण्यता पर शर्म नहीं आती, उससे क्या अपेक्षा रखी जाए।

"यह सरकार मानवीय संवेदनाओं से भी रिक्त हो गई"
मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस घटना पर भी कुछ नहीं बोलेंगे, कुछ नहीं करेंगे। यदि आप आदिवासी हैं, तो हेमंत जी से उपेक्षा के अलावा और किसी चीज़ की उम्मीद मत रखिए, क्योंकि उन्हें जिम्मेदारी का बोध तो पहले भी नहीं था, परंतु अब तो यह सरकार मानवीय संवेदनाओं से भी रिक्त हो गई है। ऐसे स्थान जहां पहले ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां खाट और बहंगी पर मरीजों को अस्पताल ले जाना पड़ा, उन जगहों को चिन्हित कर आवागमन की सुगम सुविधा की व्यवस्था करनी होगी। हर गर्भवती महिला और बीमार व्यक्ति की इस तरह सरकार की असफलता के कारण हुई मौत अगर जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को उनके राजनीतिक उद्देश्य पर सोचने को विवश नहीं करती, तो झारखंड का भविष्य खतरे में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!