"हेमंत सरकार का पूरा ध्यान अवैध खनन और उससे होने वाली काली कमाई पर टिका हुआ", बाबूलाल मरांडी का निशाना

Edited By Khushi, Updated: 12 Dec, 2025 03:54 PM

the hemant government s entire focus is on illegal mining and the resulting bla

Ranchi News: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। मरांडी ने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संपदाओं की कोई कमी नहीं है इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, लेकिन सरकार का पूरा...

Ranchi News: झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। मरांडी ने कहा कि झारखंड में प्राकृतिक संपदाओं की कोई कमी नहीं है इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, लेकिन सरकार का पूरा ध्यान अवैध खनन और उससे होने वाली काली कमाई पर टिका हुआ है।

"यह पूरा खेल 'बाबा' के इशारों पर चलता है"
मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी लगातार विधानसभा से लेकर मीडिया तक यह झूठ फैलाते रहते हैं कि केंद्र सरकार ने झारखंड का पैसा रोका हुआ है जबकि हम बार-बार कहते आए हैं कि यदि झारखंड की प्राकृतिक संपदाओं का सही तरीके से प्रबंधन किया जाए, तो इस राज्य में धन की कभी कमी नहीं होगी, लेकिन हेमंत सरकार का पूरा ध्यान वैध खनन और सरकारी राजस्व बढ़ाने पर नहीं, बल्कि अवैध खनन और उससे होने वाली काली कमाई पर टिका हुआ है। अब तो आम ग्रामीण भी इस काले साम्राज्य के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। पत्र में भी साफ लिखा है कि साहिबगंज-पाकुड़ क्षेत्र में किस तरह पत्थर का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार चल रहा है और यह तो सिर्फ एक पत्र है-ऐसे हजारों पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय और एसीबी में धूल खा रहे हैं।

मरांडी ने कहा कि यह पूरा खेल 'बाबा' के इशारों पर चलता है। इलाके में डीसी और एसपी भी मानो बाबा के निजी घरेलू स्टाफ की तरह काम करते हों। इन जिलों में वही अधिकारी भेजा जाता है जो बाबा के आगे नतमस्तक होने की कसमें खा ले और यदि कोई युवक या आम ग्रामीण विरोध करता है, तो उस पर झूठे केस लादकर जेल भेज दिया जाता है, यहां तक कि एनकाउंटर भी कर दिए जाते हैं। मरांडी ने कहा कि हेमंत जी, आखिर यह 'बाबा' कौन है, जो आपके निजी एवं आवासीय अंगरक्षकों की पूरी फौज को लेकर खुलेआम इलाके का निरीक्षण करता फिरता है, अधिकारियों को निर्देश देता है। सुना है सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध खनन मामले में जांच और कार्रवाई जारी रखने के आदेश के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में भयवश आपके उन आवासीय गाडरं को 'बाबा' के आवास से वापस हटा लिया है जो नाम के तो आपके लिए थे, लेकिन काम 'बाबा' के साथ रहकर 'बाबा' के लिये ही करते थे।

मरांडी ने कहा कि सीबीआई को यह जरूर देखना चाहिए कि मुख्यमंत्री के निजी आवास के लिये एलाटेड पुलिस की पूरी फौज किसके कहने पर वहां बाबा के आवास पर रहकर और बाबा के साथ घूम कर काम कर रही थी? मरांडी ने कहा कि खैर, एक बात याद रखिएगा: जिस दिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, उसी दिन ऐसे बाबा और आपके गुर्गों का आतंक चौबीस घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा। वैसे अभी उस इलाके में अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई की कारर्वाई का परिणाम भी जल्दी ही सामने आने वाला है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!