Edited By Khushi, Updated: 24 Apr, 2025 01:22 PM

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया शनि मंदिर के पास का है। बताया जा रहा है कि घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद 15 साल की प्रिया ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब मां कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद दरवाजा तोड़ गया।
कमरे के अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। प्रिया फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।