Edited By Khushi, Updated: 12 Apr, 2025 12:22 PM

Saraikela News: झारखंड के सरायकेला में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Saraikela News: झारखंड के सरायकेला में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना जिले के कपाली के निकट डोबो डैम की है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को 4 युवक डोबो डैम नहाने गए थे। इस दौरान नहाने के क्रम में चारों डूबने लगे। इनमें 2 युवकों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन बाकी के 2 युवक गहरे पानी से निकलने में नाकाम रहे। स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
चारों युवक प्राइवेट नौकरी करते थे। कहा जा रहा है कि चारों वैष्णो देवी का कहकर घर से निकले थे। बचे दोनों दोस्त घटना के बाद फरार हो गए और जानकारी भी नहीं दी। इस बीच मृत युवकों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उसके बाद पूरा मामला पुलिस की जांच का बन गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।