Edited By Khushi, Updated: 11 Apr, 2025 04:15 PM

Chaibasa News: चाईबासा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Chaibasa News: चाईबासा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बड़े भाई ने की अपने ही छोटे भाई की हत्या
मामला जिले के चक्रधरपुर के सिमिदिरी पंचायत स्थित दलकी गांव का है। मृतक की पहचान प्रदीप महाली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया था। इस बात को लेकर गुस्साए छोटे भाई ने मृतक प्रदीप यानी बड़े भाई की पिटाई की और चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।