Edited By Ramanjot, Updated: 09 Apr, 2025 07:47 PM

राज्य के चार जिलों- बेगूसराय (5 मौतें), दरभंगा (4), मधुबनी (3) और समस्तीपुर (1)—में वज्रपात (आकाशीय बिजली) से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वे इस आपदा की घड़ी...
पटना: राज्य के चार जिलों- बेगूसराय (5 मौतें), दरभंगा (4), मधुबनी (3) और समस्तीपुर (1)—में वज्रपात (आकाशीय बिजली) से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वे इस आपदा की घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को तत्काल ₹4 लाख प्रति परिवार की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घर के अंदर रहना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।