Mauni Amavasya 2025: महाकुंभ के कारण कैमूर में महाजाम की स्थिति, जाम हटाने में पुलिस के भी छूट रहे पसीने!

Edited By Geeta, Updated: 29 Jan, 2025 04:19 PM

mauni amavasya 2025 national highway stuck in kaimur

Mauni Amavasya 2025: कैमूर जिले में दुर्गावती में नेशनल हाईवे 19 पर इन दिनों महाजाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं जाम को छुड़ाने में स्थानीय पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल, मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई...

Mauni Amavasya 2025: कैमूर जिले में दुर्गावती में नेशनल हाईवे 19 पर इन दिनों महाजाम की स्थिति बनी हुई है। वहीं जाम को छुड़ाने में स्थानीय पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। दरअसल, मौनी अमावस्या को लेकर प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो जिसको लेकर कैमूर पुलिस द्वारा सभी बड़े वाहनों को सड़क किनारे पार्किंग कराया जा रहा है। सड़क पर श्रद्धालुओं से भरे गाड़ियों का इतना रेला है कि महाजाम की स्थिति बनी हुई है। जाम को छुड़ाने के लिए जगह जगह पर पुलिस प्रशाशन की तैनाती की गई है।

PunjabKesari

महाकुंभ में देश-विदेश से पहुंच रहे लोग

जाम का आलम यह बना है कि उसको छुड़ाने के लिए पुलिस के पसीने छूटते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उनके वाहन का पहिया एक इंच भी नहीं हिला है। बिहार में घुसने के साथ ही जाम मिला है। 12 घंटे में अब तक 50 किलोमीटर का ही सफर तय कर पाए हैं। दोनों लेन जाम है। गौरतलब है कि, महाकुंभ में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। वहीं आज मौनी अमावस्या है और इसको लेकर करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंचे हैं। 

 

मोहनिया-पटना मोड़ पर जाम

वहीं इसका असर जिले के मोहनिया-पटना मोड़ पर भी देखने को मिला। बता दें कि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं और जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। मोहनिया-पटना मोड़ पर भी जाम की स्थिति है। यहां से रूट को डायवर्ट किया गया है। जीटी रोट चंदौली बॉर्डर पर भारी वाहनों का जाना उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!