Edited By Ramanjot, Updated: 15 Mar, 2025 11:02 AM
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जैसे ही कामाख्या एक्सप्रेस से चार महिलाएं उतरीं, उनकी हरकतों ने पुलिस का ध्यान खींच लिया। महिलाएं बार-बार इधर-उधर देख रही थीं, मानो किसी से बचने की कोशिश कर रही हों। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने तुरंत उन्हें रोक लिया।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जैसे ही कामाख्या एक्सप्रेस से चार महिलाएं उतरीं, उनकी हरकतों ने पुलिस का ध्यान खींच लिया। महिलाएं बार-बार इधर-उधर देख रही थीं, मानो किसी से बचने की कोशिश कर रही हों। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने तुरंत उन्हें रोक लिया। जब पुलिस ने बैग खोलने को कहा, तो जो सामने आया, उसे देखकर सबके होश उड़ गए! बैग के अंदर भारी मात्रा में शराब की खेप छिपाई गई थी, जिसे उत्तर प्रदेश से मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इन महिलाओं को हर कार्टन के बदले 500 रुपये का लालच देकर शराब तस्करी के धंधे में लगाया गया था। पुलिस ने चारों महिलाओं को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 150 लीटर विदेशी शराब और 15 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई। इस मामले में एक और महिला कारोबारी और पांच पुरुष तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
कामाख्या एक्सप्रेस से लाई जा रही थी शराब
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों महिलाएं उत्तर प्रदेश निर्मित शराब लेकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरी थीं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कामाख्या एक्सप्रेस से शराब की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पर दबिश दी गई और चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।
500 रुपये के लालच में बनीं तस्कर
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने खुलासा किया कि उन्हें हर कार्टन शराब पहुंचाने के बदले 500 रुपये दिए जाते थे। वे यूपी से शराब लेकर बिहार में पहुंचाती थीं। गिरफ्तार महिलाओं में से दो मुजफ्फरपुर, एक समस्तीपुर और एक वैशाली जिले की रहने वाली है। सभी ने झोला और बैग में शराब छुपा रखी थी।
शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि होली के दौरान शराब की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा,"उत्पाद थाना की पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अब स्टेशन के अलावा होटलों और ढाबों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।"