18 वर्षीय युवती से गैंगरेप मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, नौकरी का वादा करके 8 लोगों ने किया था दुष्कर्म, फिर 100 रुपए देकर भेजा वापस

Edited By Ramanjot, Updated: 05 Apr, 2025 04:24 PM

6 accused arrested in gang rape case of 18 year old girl

लखीसराय के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) शिवम कुमार ने कहा, ‘‘महिला के बयान के मुताबिक, आरोपियों में से एक व्यक्ति से उसकी एक ट्रेन में मुलाकात हुई और उसने उसे नौकरी का वादा करके किऊल रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए राजी कर लिया। जब वह स्टेशन पर उतरी...

Lakhisarai GangRape Case: बिहार के लखीसराय जिले में 18 वर्षीय युवती के यौन उत्पीड़न के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को हुई इस घटना के दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है।

लखीसराय के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (SDPO) शिवम कुमार ने कहा, ‘‘महिला के बयान के मुताबिक, आरोपियों में से एक व्यक्ति से उसकी एक ट्रेन में मुलाकात हुई और उसने उसे नौकरी का वादा करके किऊल रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए राजी कर लिया। जब वह स्टेशन पर उतरी तो आरोपी ने अपने दोस्तों को बुलाया। वह महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया।'' कुमार ने महिला के हवाले से बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे 100 रुपए दिए और उसे वहां से चले जाने को कहा।

एसडीपीओ ने कहा, ‘‘वह कवैया थाने गई और उसने आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी अब भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।'' आरोपियों को कवैया पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। कुमार ने बताया कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!