Edited By Ramanjot, Updated: 18 Aug, 2025 11:38 AM

Patna Murder: मृतक की पहचान राज कृष्ण के रूप में हुई है। सचिवालय-1 की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) अनु कुमारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविवार सुबह गर्दनी बाग पुलिस थाने के तहत सरिस्ताबाद मोड़ के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक को गोली मार दी।'...
Patna Murder: बिहार में आपराधिक घटनाओं को सिलसिला थमने के नाम नहीं ले रहा है। अपराधी आए दिन चोरी, लूट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में बदमाशों ने घर में घुसकर 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोड़ के पास का है। मृतक की पहचान राज कृष्ण के रूप में हुई है। सचिवालय-1 की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) अनु कुमारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रविवार सुबह गर्दनी बाग पुलिस थाने के तहत सरिस्ताबाद मोड़ के निकट कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक को गोली मार दी।'' उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सिलसिले में जांच जारी है। बताया जा रहा है कि राज कृष्ण