Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Apr, 2025 03:56 PM

Jehanabad Suicide News: बिहार के जहानाबाद जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक बारहवीं की छात्रा ने इसलिए आत्महत्या (Student Committed Suicide) कर ली, क्योंकि उसे परीक्षा में कम नंबर आए थे। छात्रा ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर...
Jehanabad Suicide News: बिहार के जहानाबाद जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक बारहवीं की छात्रा ने इसलिए आत्महत्या (Student Committed Suicide) कर ली, क्योंकि उसे परीक्षा में कम नंबर आए थे। छात्रा ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
डिप्रेशन में थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के मदारी चक्र गांव की है। मृतका की पहचान 17 वर्षीय सीता कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि सीता कुमारी और उसकी जुड़वा बहन एक साथ पढ़ाई करती थीं। दोनों ने इस साल इंटर की परीक्षा दी थी। जब परीक्षा का रिजल्ट आया तो सीता की बहन को 500 में से 390 अंक मिले थे, जबकि उसे 300 अंक आए। बहन से कम नंबर आने के बाद सीता काफी निराश हुई और डिप्रेशन में रहने लगी। इसी बीच मंगलवार की रात छात्रा ने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।