Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 02:26 PM

Supaul Crime Mews: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाने के अन्तर्गत गुरुवार की देर संध्या सशस्त्र अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जदिया थाने के कोरियापट्टी निवासी 32 वर्षीय सुबोध पासवान...
Supaul Crime Mews: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाने के अन्तर्गत गुरुवार की देर संध्या सशस्त्र अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जदिया थाने के कोरियापट्टी निवासी 32 वर्षीय सुबोध पासवान मोटरसाइकिल से अररिया अपने घर लौट रहा था, उसी समय एनएच 327 के बघैली- कुपारी गांव के समीप सशस्त्र अपराधियों ने उसे गोली मार दी। तत्काल उसे जदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति एक निजी कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करता था।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, मामले की छानबीन जारी है।