Edited By Harman, Updated: 08 Aug, 2025 02:15 PM

बिहार के कटिहार से एक दिल को दहला देने वाली खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने क्रूरता की हदें पार करते हुए सोते हुए बाप-बेटे को जिंदा जला दिया। वहीं इस घटना में पुत्र की जान चली गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
कटिहार: बिहार के कटिहार से एक दिल को दहला देने वाली खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने क्रूरता की हदें पार करते हुए सोते हुए बाप-बेटे को जिंदा जला दिया। वहीं इस घटना में पुत्र की जान चली गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।
घर के बाहर आंगन में सो रहे थे पिता-पुत्र
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरूवार देर रात जिले के कदवा थानाक्षेत्र के कुरसैल पंचायत के कचोरा गांव की है। मृतक पुत्र की पहचान 12 वर्षीय सुनील कुमार मंडल और जबकि घटना में झुलसे पिता की पहचान 45 वर्षीय रामकल्याण मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र घर के बाहर आंगन में सो रहे थे तभी इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे दोनों पिता-पुत्र झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पुत्र ने दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पिता का इलाज चल रहा है। वहीं इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे गांव में तनाव और डर का माहौल है। हालांकि वारदात को अंजाम दिए जाने के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नही हुआ।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल घटना की जांच जारी है।