"मेरी हत्या कभी भी हो सकती है"...धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र

Edited By Ramanjot, Updated: 29 Oct, 2024 11:17 AM

after receiving threats pappu yadav demanded increased security

पूर्णिया सांसद यादव ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अपनी जीवनकाल में एक बारसादर पूर्वक सूचित करना है कि बिहार विधान सदस्य तथा छ: बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई...

पटना: बिहार में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की धमकी को संज्ञान में लेते हुए उनके सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की है। 

पूर्णिया सांसद यादव ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि अपनी जीवनकाल में एक बारसादर पूर्वक सूचित करना है कि बिहार विधान सदस्य तथा छ: बार संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में निर्वाचित हुआ हूं। इस दौरान मुझपर तथा मेरे परिवार के सदस्यों पर हमला हुआ है। कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है। मैं ऊपर वाले के कृपा से बचता रहा। नेपाल के उग्रवादी संगठन माओवादी ने जब मेरे मोबाईल पर धमकी दिया था। केन्द्रीय गृह विभाग द्वारा मुझे 2015 में वाई प्लस (थ्रेट) सुरक्षा घेरा में रखा गया था। पुन: 2019 में मेरी सुरक्षा घेरा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरा में मुझे रखा गया है। मेरी सुरक्षा घेरा में कमी का फायदा उठाते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कई हत्या के शातिर अपराधी ने अपने फेसबुक पर लाइव होकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दीं गई। इतना ही नहीं घर घुसकर मुझे जान से मारने की धमकीं दिया। उसके विरूद्ध मैंने आपको लिखित जानकारी दिया था। इसकी जानकारी मैंने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सहित गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक बिहार को भी दिया था। मेरी दुर्भाग्य है कि किसी ने आजतक इसकी सुधी नहीं लिए। 

"गृह मंत्रालय मेरी सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही"- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने पत्र में कहा कि आज जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार देश में घटना पर घटना कर रहे हैं। एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया। विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाईल पर दिया है। जिसकी कॉपी मैं सहज उपलब्धता के लिए संलग्न कर रहा हूं। इतनी बड़ी जानलेवा धमकी देने के बाबजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार के गृह मंत्रालय एवं केन्द्रीय गृह मंत्रालय मेरे सुरक्षा के प्रति निष्क्रिय दिख रही है। लगता है, मेरी हत्या के बाद ही लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए ही सक्रिय होंगे। अत: आपसे आग्रह है कि समय रहते मेरी सुरक्षा घेरा को 'वाई श्रेणी'' से बढ़ाकर ‘‘जेड श्रेणी' सुरक्षा घेरा किया जाए। साथ ही बिहार के सभी जिला में पुलिस इस्कॉट सहित कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा की सख्त व्यवस्था किया जाए! यदि ऐसा नहीं किया गया तो मेरी हत्या कभी भी हो जाएगी। इसकी जिम्मेवार केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार हीं होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!