Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Nov, 2024 04:56 PM
आज पटना के अधिवेशन भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह, मंत्री विजय चौधरी सहित कई अन्य...
पटना: आज पटना के अधिवेशन भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह, मंत्री विजय चौधरी सहित कई अन्य मंत्री और नेता मौजूद रहे। सभी शिक्षक सक्षमता परीक्षा में सफल रहे हैं और अब इन्हें शिक्षा क्षेत्र में अपने योगदान देने का अवसर मिलेगा।
'पहले क्वांटिटी थी, अब क्वालिटी है'
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले क्वांटिटी थी, अब क्वालिटी है। उन्होंने यह भी कहा कि 1990 से 2005 तक जितनी बहाली हुई, उतनी एक दिन में 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों की बहाली हो रही है। यह बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता में एक बड़ा बदलाव है। उन्होंने कहा कि 2005 से लेकर 2020 तक बिहार में लगभग 4 लाख शिक्षकों की बहाली की गई। डिग्री लेकर नौकरी देने का काम किया गया। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में लगातार काम करने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में और सुधार की आवश्यकता है और राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह ने भी इस कार्यक्रम में अपना बयान दिया और कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति से राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब हम शिक्षा में गुणवत्ता और सुधार की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहे हैं। बता दें कि यह नियुक्ति पत्र वितरण बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद लेकर आया है। मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के आश्वासन से यह विश्वास होता है कि राज्य में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा और इससे लाखों बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।