Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Apr, 2025 04:20 PM
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या (Old Man Beaten To Death) कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सहवां गांव निवासी...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में एक वृद्ध व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या (Old Man Beaten To Death) कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सहवां गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय (65) गुरुवार की देर शाम अपने घर के मुख्य दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पहुंचे योगेंद्र साह, सुरेंद्र साह, शैलेश साह, अरुण साह तथा कमलावती देवी के साथ अन्य लोगों ने वीरेंद्र पांडेय पर लाठी-डंडे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक अभियुक्त गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।