Bihar Politics: बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को मिले 'भारत रत्न', चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने कर डाली बड़ी मांग

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Mar, 2025 11:04 AM

prashant kishore demanded bharat ratna for the first chief minister of bihar

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह (Shri Krishna Singh) को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' (Bharat Ratna) से अलंकृत करने की मंगलवार को मांग की। किशोर...

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के पहले मुख्यमंत्री दिवंगत श्रीकृष्ण सिंह (Shri Krishna Singh) को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' (Bharat Ratna) से अलंकृत करने की मंगलवार को मांग की। किशोर ने यह मांग शेखपुरा में उठाई।

बिहार की स्थिति में लगातार गिरावट हो रही- Prashant Kishor

‘श्री बाबू' के नाम से जाने जाने वाले श्रीकृष्ण सिंह इसी जिले से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने 1961 में अपने निधन तक बिहार में सत्ता की बागडोर संभाली थी। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा, “श्री बाबू ने बिहार के लिए जो किया, उसे देखते हुए वह भारत रत्न के हकदार हैं। बिहार उन दिनों सबसे अच्छे प्रशासन वाले राज्यों में से एक हुआ करता था।” उन्होंने कहा, “बिहार की स्थिति में लगातार गिरावट हो रही है और यह अब सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है। जन सुराज पार्टी ‘श्री बाबू' के दौर के गौरव को बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

भूमिहार समुदाय के थे ‘श्री बाबू'

किशोर (Prashant Kishor) की इस मांग को बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) से पहले भूमिहारों को अपने पक्ष में करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य में सवर्णों में संभवत सबसे प्रभावशाली हैं। बिहार में भूमिहार कभी कांग्रेस (Congress) के समर्थक हुआ करता थे, लेकिन पिछले कुछ दशकों में वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में आ गए हैं। ‘श्री बाबू' भूमिहार समुदाय के थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!