Edited By Ramanjot, Updated: 10 Mar, 2025 02:15 PM

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के अहियारपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पति की बहन का 2 दिन पहले ही जन्मदिन था और उसने बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर स्टोरी भी डाली थी। लेकिन वह अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल गया, जो पत्नी को रास नहीं आया।...
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में एक पति को पत्नी का जन्मदिन (Birthday) भूलना भारी पड़ा गया। दरअसल, जन्मदिन पर विश नहीं करने से नाराज पत्नी आगबबूला हो गई। गुस्सा इतना कि क्रिकेट बैट (Cricket) से हमला कर पति का सिर फोड़ दिया। इस हमले में पति की उंगली भी टूट गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के अहियारपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पति की बहन का 2 दिन पहले ही जन्मदिन था और उसने बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर स्टोरी भी डाली थी। लेकिन वह अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल गया, जो पत्नी को रास नहीं आया। इस बात को लेकर पहले दोनों में बहस हुई। फिर देखते ही देखते मामला बढ़ गया। इसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर क्रिकेट बैट को उठाया और पति के सिर पर मार दिया।
वहीं पति द्वारा किए गए इस हमले में पति का सिर फट गया। इस बीच बचाव करते वक्त उसकी एक उंगली भी टूट गई। इसके बाद घायलावस्था में पति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।