Crime News: शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे BEO, महिला टीचर से की अभद्रता और फिर करने लगे ये डिमांड

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Mar, 2025 01:20 PM

beo reached the female teacher in a drunken state and started making demands

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) के अवसर पर ही शराब के नशे में धुत होकर एक शिक्षिका (Teacher) के साथ अभद्रता करने वाले कोटवा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी (BEO) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।...

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women's Day) के अवसर पर ही शराब के नशे में धुत होकर एक शिक्षिका (Teacher) के साथ अभद्रता करने वाले कोटवा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी (BEO) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।        

शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे BEO

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह सब कुछ उस दिन हुआ है जब पूरे जिला में महिला दिवस मनाया जा रहा था। इस क्रम में कोटवा प्रखंड के अहिरौलिया विद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कोटवा प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह भी शराब के नशे में धुत होकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बीईओ ने इस दौरान विद्यालय की महिला शिक्षक से अभद्रता की। शिक्षिका की शिकायत के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO), कोटवा के साथ पुलिस प्राथमिक विद्यालय, अहिरौलिया पहुंची, तब तक शिक्षा पदाधिकारी (BEO) बीआरसी भवन में जा चुके थे। पुलिस को बरगलाने के लिए बीईओ ने खुद को बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) बताया। उसके बाद खुद को बचाने के लिए अपने सही नाम उपेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर अपना गलत नाम उमेश कुमार सिंह बताया।        

करने लगे ये डिमांड।। BEO

सूत्रों ने बताया कि हालांकि बीईओ (BEO) के सभी हथकंडे फेल हो गए और पुलिस ने नशे की हालत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया। हिरासत के दौरान सदर अस्पताल मोतिहारी में उसकी मेडिकल जांच कराई गई। प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद जांच में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अल्कोहलिक पाए गए। इसके बाद BEO को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सिलसिले में महिला शिक्षक (Lady Teacher) की शिकायत पर कोटवा थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। महिला ने बताया है कि बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह पैसों की डिमांड कर रहे थे। पैसे नहीं देने पर नौकरी से निकालने या वेतन रोकने की धमकी दे रहे थे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!