बिहार की विद्युत वितरण कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में किया 17,114 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व संग्रह

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Apr, 2025 10:30 PM

bihar electricity revenue 2025

बिहार की विद्युत वितरण कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 17,114 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व संग्रह किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2,005 करोड़ यानी 13.27% अधिक है।

पटना: बिहार की विद्युत वितरण कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 17,114 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व संग्रह किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 2,005 करोड़ यानी 13.27% अधिक है।

बिजली राजस्व संग्रह में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह सफलता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और सरकार की जनहितकारी नीतियों का परिणाम है। एनबीपीडीसीएल ने 7,937 करोड़ और एसबीपीडीसीएल ने 9,177 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है।

बिजली उपभोक्ताओं और कर्मियों को धन्यवाद

ऊर्जा मंत्री ने वितरण कंपनियों के अधिकारियों, अभियंताओं और राजस्व संग्रह में लगे कर्मियों को बधाई दी और राज्य के उपभोक्ताओं का भी आभार प्रकट किया, जिनकी तत्परता और सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई।

उन्होंने कहा कि बेहतर सेवाओं, 24X7 गुणवत्ता आपूर्ति और मजबूत उपभोक्ता शिकायत निवारण प्रणाली के कारण उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल जमा कर रहे हैं, जिससे राजस्व संग्रह में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है।

बेहतर प्रबंधन से उपभोक्ताओं को हुआ सीधा लाभ

ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि वितरण कंपनियों की बिलिंग और कलेक्शन एफिसिएंसी का सीधा असर उपभोक्ताओं को मिलने वाली सेवाओं पर पड़ा है।

पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर राजस्व संग्रहण के चलते उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट की कमी का लाभ मिला था। इस वर्ष भी उत्तम राजस्व संग्रहण के कारण ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली दरों में कमी का फायदा मिल रहा है।

राजस्व वृद्धि के पीछे स्मार्ट प्रीपेड मीटर और एटी एंड सी लॉस में गिरावट की भूमिका

ऊर्जा सचिव ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की भूमिका इस सफलता में अहम रही है। आरडीएसएस योजना के तहत लॉस रिडक्शन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने से भी राजस्व संग्रह में वृद्धि हुई।

इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा 1600 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, जिसमें नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, राजस्व एवं भूमि सुधार, खेल, शिक्षा, पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और आईसीडीएस निदेशालय शामिल हैं।

सीएमडी की बधाई

ऊर्जा सचिव और सीएमडी बीएसपीएचसीएल पंकज कुमार पाल ने विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों और अभियंताओं को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!