वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1000 पैक्स में स्थापित होंगे कृषि उपकरण बैंक, मंत्री प्रेम कुमार ने की घोषणा

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Mar, 2025 11:36 AM

agricultural equipment banks will be established in 1000 pacs

डॉ. प्रेम कुमार ने विधानसभा में मंगलवार को भोजनावकाश बाद बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को कृषि उपज की पैदावार बढ़ाने के लिए नवीनतम कृषि मशीनरी उपलब्ध कराने...

पटना: बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार (Dr. Prem Kumar) ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 1000 प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) में कृषि मशीनरी बैंक (Agricultural Machinery Bank) स्थापित किए जाएंगे।

डॉ. प्रेम कुमार ने विधानसभा में मंगलवार को भोजनावकाश बाद बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने विभाग की बजटीय मांग पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को कृषि उपज की पैदावार बढ़ाने के लिए नवीनतम कृषि मशीनरी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान एक हजार पैक्स में कृषि मशीनरी बैंक स्थापित किए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि गोदामों के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 150 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं, जिससे मौजूदा भंडारण क्षमता में दो लाख मीट्रिक टन की वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भंडारण क्षमता बढ़ने से किसानों से कृषि उपज की अधिक खरीद में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाले बीज और नवीनतम तकनीक का उपयोग करने के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है।

डॉ. कुमार ने कहा कि प्रशासनिक कार्यालयों, लेखा परीक्षा कार्यालयों और सहकारी बैंकों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए राज्य के सभी संभागीय और जिला मुख्यालयों में सहकार भवन (सहकारी भवन) का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक जिला और संभागीय मुख्यालयों में 20 सहकार भवन बनाए जा चुके हैं जबकि 16 ऐसे भवनों का निर्माण किया जा रहा है। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए। बाद में, विपक्ष की अनुपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सहकारिता विभाग की 1231.91 करोड़ रुपये की बजटीय मांग को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!