मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 5 योजनाएं जो बदल रही है बिहार की तस्वीर

Edited By Nitika, Updated: 25 Sep, 2023 12:38 PM

bihar government implemented important schemes

बिहार सरकार राज्य के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं लागू करती रहती है, जिससे बिहार और बिहार के लोगों का विकास हो सके और उन्हें रोजगार और लाभ मिले। इन योजनाओं के अंदर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग आवेदन करके लाभान्वित होते हैं और उनकी...

पटनाः बिहार सरकार राज्य के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं लागू करती रहती है, जिससे बिहार और बिहार के लोगों का विकास हो सके। साथ ही उन्हें रोजगार और लाभ मिले। इन योजनाओं के अंदर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग आवेदन करके लाभान्वित होते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होती है। बिहार सरकार समय-समय पर राज्य के नागरिकों के लिए शिक्षा संबंधी छात्रवृत्ति योजनाएं, स्वास्थ्य योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्र, पोषण आहार आदि योजनाएं शुरू करती है। आज हम आपको ऐसी ही 5 योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए जरूरी होने के साथ-साथ लाभदायक भी होगा। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं बिहार सरकार की 5 लाभदायक योजनाओं के बारे में...

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बढ़ रहा रोजगार
अब आप उद्यमी बनने का सपना जल्द पूरा कर सकते हैं। बिहार सरकार उद्योग विभाग ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 15 सितंबर से आवेदन शुरू किया है। आवेदन 30 सितंबर तक लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत विभाग द्वारा लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जा सकता है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मदद लेकर फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी कई तरह की यूनिट्स को लगाया जा सकता है। इसमें आइसक्रीम फैक्ट्री, आटा, सत्तू और बेसन उत्पादन, कॉर्नफ्लेक्स उत्पादन, जैम-जेली व सास प्रोडक्शन यूनिट, पोहा प्रोडक्शन यूनिट, तेल मिल, दाल मिल, बेकरी उत्पाद, फ्रूट जूस यूनिट, हनी प्रोसेसिंग, मखाना प्रोसेसिंग, मसाला उत्पादन व फूड ऑन व्हील्स और ढाबा आदि शामिल है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वैसे छोटे-छोटे उत्पादों की उत्पादन इकाई को भी शुरू किए जाने की मदद मिलेगी, जो सामान्य तौर पर बाहर से आते हैं। इनमें स्पोर्ट्स जूता, स्टैबलाइजर, डिस्पोजेबल डाइपर, हॉस्पिटल बेड, ट्राली आदि शामिल है। बता दें कि यह बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है। इस योजना के माध्यम से ₹10 लाख तक के ऋण के लिए आवेदन किया जा सकता है।

बिहार छात्रवृत्ति योजना से छात्रों को मिल रहा लाभ
राज्य सरकार के द्वारा बिहार स्कॉलरशिप 2023- OBC/SC/ST योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। राज्य में बहुत से ऐसे छात्र है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, जिस कारण वह अपनी पढ़ाई को पूर्ण नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए सरकार के द्वारा बिहार छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के छात्रों को योजना के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात् ही छात्राओं को स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप बिहार स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

बिहार जल-जीवन हरियाली योजना के तहत मिल रही आर्थिक सहायता
इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा राज्य में पेड़ों का रोपण, पोखरों और कुओं का निर्माण करने के लिए की गई है। जल-जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत बिहार राज्य में कई पोधों का रोपण किया जा रहा है और पानी के परम्परागत स्रोतों तलाब, पोखरों व कुओं का निर्माण किया जा रहा है और पूरे तालाब, कुओं की मरम्मत राज्य सरकार द्वारा करवाई जा रही है। इस योजना के तहत बिहार के किसानों को तालाब, पोखरे बनाने और खेतों की सिंचाई के लिए सरकार 75500 रुपए की सब्सिडी आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान कर रही है। जल जीवन हरियाली योजना 2023 के तहत चापा कल, कुआं, सरकारी भवनों में वर्षा के पानी को स्टोर करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की जा रही है।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना से मिल रहा किसानों को लाभ
प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को कई बार नुकसान उठाना पड़ता है। इस वजह से राज्य के किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, जिससे कि वह सही से खेती नहीं कर पाते। इस समस्या का समाधान करने के लिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना आरंभ की है। बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों की फसल के वास्तविक उत्पादन में 20% तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर ₹7500 प्रदान किए जा रहे हैं और यदि नुकसान 20% से अधिक होता है तो प्रति हेक्टेयर ₹10000 प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में पहुंचाई जा रही है।

सघन बागवानी मिशन योजना से मिल रहे 50 हजार रुपए
देश में किसानों के भविष्य को सुरक्षित और उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कई शानदार स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में बिहार सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इसका नाम सघन बागवानी मिशन योजना है। स्कीम के अंतर्गत आम का पौधा लगाने और उनकी देखभाल के लिए सरकार द्वारा किसानों को कुल 50 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। 50 हजार रुपए की यह राशि किसानों को तीन किस्तों के माध्यम से दी जा रही है। बिहार सरकार की इस योजना में जिक्र किया गया है कि पहले साल 30 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसके बाद दूसरे साल 10 हजार रुपए की राशि दी जा रही है। वहीं तीसरे साल भी 10 हजार रुपए किसानों को दिए जा रहे हैं। इस राशि का अनुदान किसानों को तभी मिलेगा, जब किसानों के पौधे 80 से 90 फीसदी तक सुरक्षित रहेंगे। स्कीम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप किसान उद्यान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!