Edited By Ramanjot, Updated: 12 Jan, 2024 02:39 PM

इस योजना का उद्देश्य जातिवाद को खत्म करना और अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देना है। इस योजना को डॉक्टर अंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटर कास्ट मैरिज (Dr. Ambedkar Scheme for Social Integration through Inter-caste Marriage ) भी नाम दिया गया...
बिहार डेस्कः शादी को लेकर समाज आज भी पुरानी जाति प्रथा से बंधा हुआ है, जिसके चलते विवाह को लेकर अधिक समस्याएं देखने को मिलती है। लेकिन बिहार में एक ऐसी योजना है, जिसके तहत दलित के साथ इंटर कास्ट मैरिज करने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई “बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना” (Bihar Inter-caste Marriage Promotion Yojana ) के तहत अगर कोई अनुसूचित जाति वाले के साथ शादी करता है तो विवाहित जोड़े को विवाह के बाद ढाई लाख रूपए की राशि दी जाती है।
इस योजना का उद्देश्य जातिवाद को खत्म करना और अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देना है। इस योजना को डॉक्टर अंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटर कास्ट मैरिज (Dr. Ambedkar Scheme for Social Integration through Inter-caste Marriage ) भी नाम दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए शादी का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। बिहार सरकार की यह योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी।
बिहार अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के लिए पात्रता-
- विवाहित जोड़ा बिहार का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत विवाह पंजीकृत होना चाहिए।
- विवाह करने वाले जोड़े का यह अंतर्जातीय पहला विवाह होना चाहिए।
- लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होने चाहिए।
- विवाह योग्य जोड़े में एक सवर्ण वर्ग तथा एक वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का होना चाहिए।
- शादी के 1 साल के अंदर देना होगा आवेदन।
योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज-
- वोटर आईडी
- बैंक अकाउंट नंबर (वर-वधु का जॉइंट खाता होना चाहिए )
- पैन कार्ड
- मैरिज सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- शादी का फोटो (साथ में संयुक्त फोटो)
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड (नव दम्पति दोनों का)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
जानिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले अंबेडकर फाउंडेशन की ऑफिशल वेबसाइट www.ambedkarfoundation.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें।
- इसके बाद पूछी गई संपूर्ण जानकारी को आवेदन फॉर्म में ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
- विवाहित जोड़े के सभी डॉक्यूमेंट अटैच करें।
- फिर आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग अंबेडकर फाउंडेशन के ऑफिस में जमा करवा दें।