Bihar Land Survey: जमीन सर्वे के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें क्या है तरीका व कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी

Edited By Harman, Updated: 12 Sep, 2024 02:10 PM

bihar land survey apply online for land survey from home

बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से कर दी गई थी। ऐसे में राज्य के जिन लोगों के पास थोड़ी बहुत या उससे ज़्यादा ज़मीन है, उन्हें इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेना होगा। वहीं लोग जमाबंदी और खतियान से जुड़े कागजात के लिए भागदौड़ कर...

पटना: बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया की शुरुआत 20 अगस्त 2024 से कर दी गई थी। सरकार इस काम को जल्दी से जल्दी पूरा करा लेना चाहती है। ऐसे में राज्य के जिन लोगों के पास थोड़ी बहुत या उससे ज़्यादा ज़मीन है, उन्हें इस सर्वेक्षण में हिस्सा लेना होगा। इसलिए सरकार लगातार कैंप लगवा कर लोगों को इससे संबंधी जानकारी मुहैया करवा रही है। वहीं लोग जमाबंदी और खतियान से जुड़े कागजात के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। इधर इनकी समस्या को देखते हुए मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जमीन के दस्तावेज के लिए भागदौड़ और लंबी कतारों की जरूरत नहीं है। राज्य में चल रहे भूमि सर्वे को लेकर जमीन के दस्तावेजों की प्रति आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuabhilekh.bihar.gov.in पर 12 तरह के दस्तावेज उपलब्ध हैं। साथ ही जायसवाल ने कहा कि इन वेबसाइट से कागजात निकालने के बाद सर्वे का स्वघोषित अप्लाई होगा। इसकी अभी अंतिम तारीख तय नहीं की गई। 

बिहार भूमि सर्वे ऑनलाइन के लिए जरूरी कागजात
बता दें कि ऑनलाइन के माध्यम से भूमि सर्वे करवाने के लिए इन कागजातों का होना चाहिए जो कि इस प्रकार हैं :
1)प्रपत्र 2
2)प्रपत्र 3 (1) वंशावली
3)आधार कार्ड
4)मोबाइल नंबर
5)ईमेल आईडी
6)जमीन का रसीद
7)जमीन का खतियान
8)जमीन का दस्तावेज
9)खाता,खेसरा

ऑनलाइन आवेदन का तरीका
1) सबसे पहले आपको बिहार सरकार की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
2) यहां आपको जमीन सर्वे का आवेदन फॉर्म मिलेगा। इस फॉर्म में आपको अपनी और अपनी जमीन की पूरी जानकारी भरनी होगी।
3) आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे जैसे आधार कार्ड,जमीन का खतियान आदि।
4) ये सारी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको आवेदन सबमिट कर देना होगा।
5 )इसके अलावा आप बिहार सर्वे ट्रैकर मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए भी आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब हो कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो बिहार से बाहर रह रहे हैं लेकिन वह भूमि सर्वे फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिए भूमि सर्वे फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही साथ आप सभी अपने प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 (1) वंशावली को भी घर बैठे भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप सभी अपने किसी भी जमीन का भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं तथा उसके साथ आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप बिहार सर्वे ट्रैकर मोबाइल ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए भी आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!