Bihar: बदलने वाली है बिहार की तस्वीर! महागठबंधन में उथल-पुथल की अटकलों के बीच BJP ने आज 4 बजे बुलाई बैठक

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jan, 2024 10:45 AM

bjp called a meeting today at 4 pm amid speculations of turmoil

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि क्या भाजपा जनता दल (यूनाइटेड) के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्तर पर ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है।'' चौधरी ने यह भी कहा कि आगामी...

Bihar Politics: बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन (Mahagathbandhan) में उथल-पुथल की अटकलों के बीच विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को सांसदों और राज्य विधानमंडल के सदस्यों की एक बैठक बुलाई है। भाजपा की बैठक आज शाम 4 बजे होगी। वहीं ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो सकते हैं। 

राजनीति में कोई भी दरवाजा बंद नहीं होता: सुशील मोदी
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि क्या भाजपा जनता दल (यूनाइटेड) के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा, ‘‘हमारे स्तर पर ऐसी किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है।'' चौधरी ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई है। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश के राजग में लौटने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘राजनीति में कोई भी दरवाजा बंद नहीं होता...जरूरत पड़ने पर दरवाजा खोला जा सकता है।'' इस बीच, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने शनिवार दोपहर दो बजे पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। 

यह भी पढ़ें- नीतीश की NDA में वापसी की अटकलों के बीच विजय सिन्हा बोले- BJP केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, हमें स्वीकार्य होगा

हालांकि, शकील अहमद उन खबरों का खंडन किया कि यह बैठक राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर बुलाई गई है। खान ने कहा कि पार्टी के मौजूदा विधायकों के साथ राज्य के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से संबंधित तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पूर्णिया में बैठक कर रहे हैं। राहुल की यह यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश करेगी और उसी दिन किशनगंज में पहली जनसभा की जाएगी। इसके बाद 30 और 31 जनवरी को क्रमशः पूर्णिया और कटिहार में दो और रैलियां होंगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!