Rahul Gandhi Bihar Tour: राहुल गांधी के बिहार आगमन की तैयारियां तेज, विधानसभा चुनाव से पहले अहम दौरा

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jan, 2025 12:34 PM

preparations for rahul gandhi s arrival in bihar are in full swing

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बिहार आगमन की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को प्रदेश कांग्रेस...

पटना: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बिहार आगमन की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। 

प्रभारी और अध्यक्ष आज करेंगे अहम बैठक 

बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अहम बैठक करेंगे, जिसमें पूर्व अध्यक्ष, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों की बैठक निर्धारित है। वहीं जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रकाश का बिहार आगमन हो चुका है और उसके बाद वे प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में डॉ. अखिलेश के साथ सबसे पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ अहम बैठक करेंगे जिसमें राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत संभावित है। वहीं, दूसरी बैठक सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी। 

चुनावी वर्ष में राहुल का दौरा काफी अहम 

चुनावी वर्ष में राहुल का दौरा काफी अहम है और इसको लेकर सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से तैयारियों में जुट गए हैं। प्रकाश और डॉ.अखिलेश के समन्वय में यह कार्यक्रम सफल हो इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस में आने वाले कुछ दिनों तक लगातार अहम बैठक प्रस्तावित हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को एक दिवसीय पटना दौरे पर रहेंगे। वह लोकसभा चुनाव 2024 के बाद पहली बार बिहार आने वाले हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!