BPSC मेंस एग्जाम से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में करवाई जाएगी परीक्षा की तैयारी

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Feb, 2025 05:43 PM

bpsc mains preparation will be done for free

BPSC Mains Exam: श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी नियोजन भवन के छठे मंजिल पर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर में करवाई जाएगी। यहां BPSC परीक्षा पास कर चुके अधिकारी,...

BPSC Mains Exam: 70 वीं बीपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बिहार सरकार (Bihar Government) ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नि:शुल्क तैयारी करवाने के फैसला लिया है। श्रम संसाधन विभाग बीपीएससी अधिकारियों के मार्गदर्शन में उन्हें यह अवसर दे रहा है। 

श्रम संसाधन विभाग ने सभी तैयारियां की पूरी
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य परीक्षा की तैयारी नियोजन भवन के छठे मंजिल पर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर में करवाई जाएगी। यहां BPSC परीक्षा पास कर चुके अधिकारी, जैसे नियोजन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उप निदेशक, अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देंगे और उनकी तैयारी में मदद करेंगे। वहीं इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और निर्देश भी जारी किए हैं।

योग्य अभ्यर्थी 23 फरवरी तक विभाग द्वारा जारी मोबाइल नंबर 8825274020 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और बीपीएससी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं लिखित परीक्षा यानी मेंस की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग 25 अप्रैल से 70वीं मेंस परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए 21 फरवरी ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। यह आवेदन 17 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!