सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान: जानकी जन्मभूमि पर बनेगा भव्य मंदिर, मिलेगा अयोध्या जैसा रूप

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Jul, 2025 08:45 PM

janaki janmabhoomi mandir sitamarhi

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज़ सीतामढ़ी जिला अंतर्गत पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिक्षेत्र के लिए स्वीकृत समग्र विकास योजना का स्थल भ्रमण कर जायजा लिया।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज़ सीतामढ़ी जिला अंतर्गत पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिक्षेत्र के लिए स्वीकृत समग्र विकास योजना का स्थल भ्रमण कर जायजा लिया। 

PunjabKesari

इस दौरान मुख्यमंत्री ने माँ सीता उर्विजा कुंड (माँ जानकी की प्रकाट्य स्थली) का भी मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जायजा के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा श्रद्धालुओं हेतु उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाओं, आगामी 8 अगस्त को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास तथा निर्मित होने वाले भव्य मंदिर भवन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। माँ जानकी मंदिर भवन की पुरानी संरचना को ज्यों का त्यों रखा जायेगा।

PunjabKesari

अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ जानकी मंदिर परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान, श्रद्धालुओं एवं नागरिक सुविधाओं का विकास ठीक ढंग से हो सके, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि यहाँ राज्य सरकार द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा, इसके लिए हमलोगों ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दे दी है। यहाँ भव्य मंदिर बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ माँ जानकी की पूजा-अर्चना करने आएंगे। पर्यटकों के आगमन से रोजगार का भी सृजन होगा।

PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने माँ जानकी मंदिर, पुनौरा धाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री को पाग एवं चुनरी भेंटकर उनका स्वागत किया गया।

ज्ञातव्य है कि सीतामढ़ी जिला के ग्राम पुनौरा में माँ जानकी की जन्म स्थली पुनौरा धाम स्थित है। यहां प्रतिवर्ष काफी संख्या में श्रद्धालुगण धार्मिक अवसरों पर पूजा के लिए आते हैं। 

PunjabKesari

इसी वर्ष राज्य सरकार द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के समग्र विकास की तर्ज पर पुनौरा धाम में स्थित श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिक्षेत्र का समग्र विकास किए जाने का निर्णय लिया गया है। 

PunjabKesari

इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्तरूप प्रदान करने हेतु मंदिर परिक्षेत्र के आसपास 50 एकड़ भूमि का अर्जन किया जा रहा है। श्री जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर के सुचारू एवं प्रभावी संचालन तथा प्रबंधन हेतु बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में न्यास समिति का गठन भी किया गया है। 

अधिगृहित भूमि एवं धार्मिक न्यास पर्षद् के नियंत्रणाधीन भूमि पर राज्य सरकार द्वारा कुल 882,87,00,000/- (आठ सौ बेरासी करोड़ सतासी लाख) रूपये मात्र की योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

PunjabKesari

इस योजना का क्रियान्वयन पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण, मंदिर विकास, सीताकुण्ड का विकास तथा पर्यटन से जुड़ी आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जायेगा।

PunjabKesari

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, सांसद संजय कुमार झा, सांसद देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक चेतन आनंद, विधायक पंकज कुमार मिश्रा, विधायक मिथिलेश कुमार, विधायक गायत्री देवी, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व मंत्री रंजू गीता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पर्यटन विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राज कुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक चंदन कुशवाहा, जिलाधिकारी रिची पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं श्रद्धालुगण उपस्थिति थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!