Edited By Ramanjot, Updated: 21 Mar, 2025 07:34 PM

अनीसाबाद स्थित अली नगर कॉलोनी में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इर्शादुल्लाह द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
पटना: अनीसाबाद स्थित अली नगर कॉलोनी में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इर्शादुल्लाह द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री का गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंटकर अभिनंदन किया गया।
भाईचारे का संदेश, दुआ में उठे हाथ
इफ्तार के बाद नमाज अदा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सामाजिक सौहार्द और एकता को बनाए रखने का संदेश दिया।

वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति
इस इफ्तार समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री, नेता और गणमान्य लोग शामिल हुए। जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, विधान पार्षद गुलाम गौस और खालिद अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा और बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजल अब्बास सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

बड़ी संख्या में रोजेदारों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। दावत-ए-इफ्तार में भाईचारे और आपसी मेलजोल का शानदार नज़ारा देखने को मिला।