Edited By Ramanjot, Updated: 21 Mar, 2025 07:38 PM

बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
पटना: बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस मौके पर बिहार की निरंतर प्रगति और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि राज्यवासियों की एकता, भाईचारा और सामाजिक समरसता ही बिहार की असली ताकत है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "हम सब मिलकर बिहार को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएँगे और इसके गौरव को और भी आगे बढ़ाएँगे। बिहार निरंतर विकास और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहे, यही मेरी शुभकामनाएं हैं।"
बिहार दिवस को हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है, जो राज्य के गठन की ऐतिहासिक तिथि का प्रतीक है। यह दिन न केवल बिहार के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है, बल्कि प्रदेश के विकास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में नए संकल्प लेने का भी अवसर है।
राज्य सरकार इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रदर्शनी और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बिहार के गौरवशाली अतीत, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास योजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए कई विभागों द्वारा विशेष स्टॉल भी लगाए गए हैं।