"नीतीश कुमार NDA के नेता थे, हैं और कल भी रहेंगे"....सम्राट चौधरी ने अटकलों को किया खारिज

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Mar, 2025 12:56 PM

nitish was is and will remain the leader of nda in bihar samrat choudhary

Samrat Choudhary News: सम्राट चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कुमार के बेटे निशांत का पार्टी में आना उनका (नीतीश कुमार का) ‘‘व्यक्तिगत'' और जद(यू) का ‘‘आंतरिक'' मामला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य में राजग के मुख्य...

Samrat Choudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक और कार्यकाल के लिए समर्थन करेगी। सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के किसी नए चेहरे को आगे बढ़ाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार राज्य में राजग के नेता पहले भी थे, आज भी हैं और आगे भी वही इसके नेता रहेंगे। 

सम्राट चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि कुमार के बेटे निशांत का पार्टी में आना उनका (नीतीश कुमार का) ‘‘व्यक्तिगत'' और जद(यू) का ‘‘आंतरिक'' मामला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य में राजग के मुख्य प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद का ‘‘प्रतिनिधि मात्र'' करार दिया। यह पूछा गया कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होंगे? इस पर चौधरी ने कहा, ‘‘बिहार की राजनीति में यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि राजग के नेता नीतीश कुमार हैं। वह 1996 से गठबंधन के नेता हैं। भारतीय जनता पार्टी इनके नेतृत्व में सहज रही है। कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश कुमार ही रहेंगे।'' 

"राजग जमीनी स्तर पर काम कर रही, 200 से अधिक सीट जीतेंगे"
वहीं तेजस्वी द्वारा राज्य में सत्ता में आने पर स्थानीय युवाओं को नौकरियों में तरजीह देने के लिए ‘डोमिसाइल' (मूल निवास प्रमाण पत्र) नीति लागू करने की बात कहे जाने के बारे में पूछने पर चौधरी ने कहा कि सत्ता से बाहर जाने के बाद यह सब बातें याद आती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले भी ‘डोमिसाइल' नीति आई थी। इन्हीं लोगों ने उस पर प्रतिबंध लगाया। सत्ता से बाहर जाने के बाद लालू जी को ये सब बातें याद आती हैं क्योंकि 15 साल के अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने बिहार को लूटा, बर्बाद किया अराजकता फैलाई, नौजवानों का जीवन खराब किया। जनता सब जानती है कि 2016 में जब शराबबंदी हुई तो नीतीश जी मुख्यमंत्री थे और उपमुख्यमंत्री कौन था।'' उन्होंने दावा किया कि राजग के पांचों घटक दल जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, 200 से अधिक सीट जीतेंगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!