Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Apr, 2025 11:16 AM

Gaya Crime News: बिहार में गया जिले की पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (Cyber Thug) करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक : नगर : रामानंद कुमार कौशल ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि बोधगया थाना...
Gaya Crime News: बिहार में गया जिले की पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (Cyber Thug) करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक : नगर : रामानंद कुमार कौशल ने शनिवार को बताया कि सूचना मिली थी कि बोधगया थाना क्षेत्र के मोचरिम गांव में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोग ठगी करने का काम कर रहे हैं, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मोचरिम गांव में एक किराए के मकान में छापामारी की, जहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग गया और औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने 24 मोबाइल फोन, आठ रजिस्टर और पांच एटीएम कार्ड बरामद किया है।
कौशल ने बताया कि गिरफ्तार लोग किसी तरह से यह पता कर लेते थे कि कौन लोग हैं, जिन्होंने विदेश में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसके बाद आसानी से नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोबाइल पर संपर्क करते थे और उनसे रुपए की ठगी करते थे। उनका मुख्य सरगना रांची का रहने वाला है, जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।