Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Jul, 2025 11:24 AM

Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में पदस्थापित जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को शराब पीकर एक सरकारी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुपौल के टाउन हॉल में मछुआरा दिवस पर एक...
Supaul News: बिहार के सुपौल जिले में पदस्थापित जिला मत्स्य पदाधिकारी शंभू कुमार को शराब पीकर एक सरकारी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुपौल के टाउन हॉल में मछुआरा दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी शराब पीकर आ गया। कार्यक्रम में मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक सरथ आर एस सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान किसी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शंभू कुमार को अपने पास बुलाया तो उन्हें शराब की गंध महसूस हुई।
सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी ने शंभू कुमार को सकिर्ट हाउस बुलाकर उसका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करवाया। जांच में शराब पीने की पुष्टि हो गयी। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर जिला मत्स्य पदाधिकारी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।