बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 16 बीएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Mar, 2025 09:09 AM

2 ias and 16 bas officers transferred in bihar

इसी तरह आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त सचिव एवं वर्ष 2018 बैच की आईएएस अधिकारी साहिला को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 16 अधिकारियों का भी तबादला किया है। मधुबनी के अपर समाहर्ता...

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो और बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों का तबादला (Transfer) कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) की शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सचिव और वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी निर्मल कुमार को रोहतास जिले में सासाराम नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। 

बृजेश कुमार बने शिवहर के डीडीसी
इसी तरह आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त सचिव एवं वर्ष 2018 बैच की आईएएस अधिकारी साहिला को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है। विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 16 अधिकारियों का भी तबादला किया है। मधुबनी के अपर समाहर्ता (एडीएम) शैलेश कुमार को अरवल जिले का उप विकास आयुक्त (डीडीसी), बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) बृजेश कुमार को शिवहर का डीडीसी, जमुई के एडीएम सुभाष चंद्र मंडल को जमुई का डीडीसी और पटना नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त शशि शेखर को भोजपुर का एडीएम बनाया गया है। 

दिनेश राम को बनाया गया भागलपुर का एडीएम
वहीं उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव बृजकिशोर चौधरी को बेगूसराय का एडीएम, सुपौल के एडीएम (आपदा प्रबंधन) निशांत को सहरसा का एडीएम तथा बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के सचेतक नीरज कुमार के सरकारी आप्त सचिव सुबोध कुमार को रोहतास का एडीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है। निर्वाचन विभाग के ओएसडी दिनेश राम को भागलपुर का एडीएम, सीतामढ़ी जिले में पुपरी के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी (पीजीआरओ) साकेत कुमार को पूर्वी चंपरण जिले के सिकहरना का अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के संयुक्त सचिव एस. एम. परवेज आलम को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में उर्दू निदेशक और पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मंजूषा चंद्रा को समाज कल्याण विभाग में महिला विकास निगम की प्रशासी पदाधिकारी बनाया गया है।

इसी तरह पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मुमुक्षु कुमार चौधरी को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत शम्स जावेद अंसारी को पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव, संसदीय कार्य विभाग के उप सचिव सुशील कुमार मिश्र को सहरसा नगर निगम का आयुक्त, बिहार राज्य महिला आयोग की संयुक्त सचिव अंजू कुमारी को आरा नगर निगम का नगर आयुक्त और दरभंगा के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीप्रकाश को गन्ना उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!