Edited By Ramanjot, Updated: 16 Mar, 2025 10:02 PM

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रूपनपट्टी चौक के पास दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रूपनपट्टी चौक के पास दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका की पहचान विशुनपुर बघनगरी गांव निवासी रंगीला देवी (40) के रूप में हुई है, जो रामाशीष साह की पत्नी थीं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया और पुलिस वाहन पर हमला कर दिया।
तेज रफ्तार और नशे में लापरवाही से हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब मछही गांव निवासी राज मल्होत्रा और रवि कुमार तेज गति और नशे की हालत में बाइक चला रहे थे। उनकी बाइक सामने से आ रही विशुनपुर बघनगरी गांव के सुरेश कुमार और संगीता देवी की बाइक से टकरा गई। इस हादसे में रंगीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आक्रोशित भीड़ ने पुलिस वाहन पर किया हमला
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और एनएच-28 को जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जब घायलों को अस्पताल ले जाने लगी, तो भीड़ ने गुस्से में पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए और आरोपियों को पीटने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, नशे की पुष्टि
हादसे के बाद राम ललित साह की शिकायत पर सकरा थाना में केस दर्ज किया गया। इसमें राज मल्होत्रा और रवि कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी नशे की हालत में बाइक चला रहे थे। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।