Edited By Harman, Updated: 22 Apr, 2025 10:21 AM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को झारखंड और बिहार में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों पड़ोसी राज्यों में करीब 16 स्थानों पर तलाशी ली...
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को झारखंड और बिहार में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों पड़ोसी राज्यों में करीब 16 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कथित वन भूमि घोटाले में बोकारो के मौजा तेतुलिया में 103 एकड़ संरक्षित वन भूमि का "धोखाधड़ी" से अधिग्रहण और अवैध बिक्री शामिल है।