"देश के अग्रणी राज्यों के बीच अपनी जगह बनाएगा झारखंड" बोले CM सोरेन- आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध

Edited By Harman, Updated: 12 Apr, 2025 08:48 AM

jharkhand will make its place among the leading states cm soren

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि उनका राज्य जल्द ही देश के प्रमुख प्रांतों के बीच अपनी जगह बनायेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण एवं राज्य-स्तरीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि उनका राज्य जल्द ही देश के प्रमुख प्रांतों के बीच अपनी जगह बनायेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ग्रामीण एवं राज्य-स्तरीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 

मुख्यमंत्री ने साहिबगंज में दी इतने करोड़ योजनाओं की सौगात

सोरेन ने साहिबगंज में सिद्धो-कान्हो जयंती समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने राज्य की नींव को मजबूत किया है। अब, झारखंड न केवल तेजी से प्रगति करेगा, बल्कि देश के प्रमुख राज्यों के बीच अपनी जगह भी सुरक्षित करेगा।'' इस कार्यक्रम में, सोरेन ने 213.79 करोड़ रुपये की 361 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और साहिबगंज जिले के लिए 223 करोड़ रुपये की 146 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 

BJP पर साधा निशाना

भाजपा पर हमला करते हुये सोरेन ने कहा, ‘‘राज्य के गठन के 25 साल हो चुके हैं। जिनके पास इसकी समृद्धि सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने इसे गतिरोध के दलदल में धकेल दिया। आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था विभिन्न कारणों से कठिन चरण से गुजर रही है। ऐसी स्थिति में भी, हम लोगों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए अपने प्रयासों को तेज कर रहे हैं।" सोरेन ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार आने वाली पीढ़ियों की खातिर बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!