"बिहार में निषादों के बिना नहीं बनेगी सरकार", मुकेश सहनी ने कहा- हम अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Oct, 2024 10:02 AM

government will not be formed in bihar without nishads mukesh sahni

सन ऑफ मल्लाह व वीआईपी चीफ मुकेश सहनी निषाद संकल्प यात्रा के तहत राज्य के हर जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा एनडीए की सरकार सामंतवादियों की सरकार है। सहनी ने कहा कि आज एक भी निषाद का बेटा ऊंचे ओहदे तक नहीं...

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में निषाद संकल्प यात्रा (Nishad Sankalp Yatra) के दौरान वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए दावा किया कि बिहार में निषादों के बिना सरकार नहीं बनेगी। एक दशक पूर्व भी निषाद समाज को नहीं जानता था, ना ही उनकी कोई पहचान थी लेकिन आज वीआईपी पार्टी तथा निषाद विकास संघ के बलबूते निषाद समाज को एक नई पहचान मिली। कोई भी बड़ी लड़ाई एक-दो दिनों में नहीं जीती जाती उसके लिए संघर्ष करना पड़ता हैं। 

"एनडीए की सरकार सामंतवादियों की सरकार" 
सन ऑफ मल्लाह व वीआईपी चीफ मुकेश सहनी निषाद संकल्प यात्रा के तहत राज्य के हर जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा एनडीए की सरकार सामंतवादियों की सरकार है। सहनी ने कहा कि आज एक भी निषाद का बेटा ऊंचे ओहदे तक नहीं पहुंच पा रहा है, इसका कारण आरक्षण नहीं मिलना है। अगर आरक्षण मिलता तो बहुत अच्छे-अच्छे पद पर हमारे बच्चे रहते। सहनी ने दावा किया कि बिहार में जाति जनगणना के अनुसार निषाद दूसरी सबसे बड़ी जाति है। अब सरकार बनाने की बारी है। जनता का वोट जिसके पास है, अब वही राजा बनेगा, बाबा साहेब ने हमें वो ताकत दी है कि हम अपने बलबूते सरकार बना भी सकते हैं और गिरा भी सकते है। अपने हक के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे। 

"चंद रुपयों की लालच में अपने वोट को मत बेचिए"
वीआईपी चीफ ने आगे कहा कि अगर निषाद जाति के लोग अपने परिवार और बच्चों का विकास चाहते हैं तो उन्हें अच्छी शिक्षा दें। एक रोटी कम खाइए, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को लेकर लापरवाही मत करिए। जब तक निषाद समाज अपने एकजुटता तथा शक्ति का आभास नहीं कराएगी, तब तक निषाद समाज के साथ एनडीए सरकार सौतेला व्यवहार करती रहेगी। उन्होंने कहा कि चंद रुपयों की लालच में अपने वोट को मत बेचिए। आगमी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर बिहार में अपने सरकार बनाकर अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करना है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!