Edited By Ramanjot, Updated: 18 Nov, 2024 01:58 PM
वहीं, जब अनंत सिंह से मेले में आए भैंसे के खरीद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भैंसा उनके लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 5 साल बाद सोनपुर मेले में आए हैं, अब मेले में बहुत कुछ बदल गया है। उनको देखने के लिए बढ़ रही भीड़ और सुरक्षा कारणों...
पटनाः सोनपुर मेले में इस बार 2 करोड़ 5 लाख रुपये का भैंस चर्चा का विषय बन गया है। इस भैंस को देखने के लिए मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। यह भैंस मेले में आए आम लोगों के साथ-साथ बड़े नेताओं और हस्तियों का भी ध्यान खींच रहा है। इस कड़ी में बाहुबली नेता अनंत सिंह भी इस भैंस को देखने पहुंचे।
वहीं, जब अनंत सिंह से मेले में आए भैंसे के खरीद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भैंसा उनके लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे 5 साल बाद सोनपुर मेले में आए हैं, अब मेले में बहुत कुछ बदल गया है। उनको देखने के लिए बढ़ रही भीड़ और सुरक्षा कारणों से कुछ देर रुकने के बाद अनंत सिंह अपने दोनों बेटों के साथ पटना लौट गए।
भैंस के मालिक लालू यादव का कहना है कि यह भैंस न सिर्फ अद्वितीय है, बल्कि उसकी देखभाल और पोषण पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे यह इतना खास बना है। दरअसल, सोनपुर मेले में इस तरह का आकर्षण हर साल लोगों को खींचता है, लेकिन इस बार 2 करोड़ 5 लाख का भैंस इस मेले की सबसे बड़ी सुर्खी बन गया है। यह भैंस अपनी भारी कद-काठी, विशेष नस्ल और असाधारण खूबियों के कारण लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।