Edited By Ramanjot, Updated: 06 Apr, 2025 10:36 AM

हादसा जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुआ। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से लोग किसी परिजन के दाह...
Buxur Road Accident: बिहार में बक्सर जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जहां कार (Car) और ट्रक (Truck) की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट हई है।
दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग
जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुआ। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र से लोग किसी परिजन के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए कार से बक्सर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हरिकिशनपुर मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार पर सवार सात लोग घायल हो गए। यह हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह (46), पप्पू सिंह (45) और रितेश सिंह (12) के रूप में की गई है। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।